युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम

प्रेषक का नाम :- RAS
स्‍थल :- Bhopal
09 Jun, 2023

आनंद उत्‍सव 2023 के अंतर्गत राज्‍य आनंद संस्‍थान द्वारा आनंद उत्‍सव फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के प्रतिभागियों ने राज्‍य आनंद संस्‍थान की वेबसाईट पर प्रदेश में आयोजित आयोजनों के कुल 1531 फोटो एवं 593 वीडियो अपलोड किये। उत्‍कृष्‍ट फोटो एवं वीडियो के चयन हेतु गठित चयन समिति द्वारा निम्‍न प्रतिभागी विजेता घोषित किये गये है। उत्‍कृष्‍ट फोटो एवं वीडियो के लिए 03-03 प्रतिभागियों का चयन किया गया है।

उत्‍कृष्‍ट फोटो –

प्रथम :
शैलेन्द्र बिहारिया
आयोजन स्‍थल – मिडिल स्कूल प्रांगण सिमोरी, जिला- Betul
द्वितीय :
Milindra kumar Piwhare
आयोजन स्‍थल – kukarra me school ground, Baihar, जिला- Balaghat
तृतीय :
Raja Khan
आयोजन स्‍थल – हाई स्कूल खेल प्रांगण, Soi Kalan, जिला- Sheopur

उत्‍कृष्‍ट वीडियो –

प्रथम :
Ashok Vishwakarma
आयोजन स्‍थल – शाला परिषर देवराखर्दु, Dokariya, Vijayraghavgarh जिला- Katni
द्वितीय :
Abhishek Bansal
आयोजन स्‍थल – Chanda, BAJANG, जिला- Dindori
तृतीय :
RAMPRATAP PRAJAPATI
आयोजन स्‍थल – GP GOHPARU, Aswari, जिला- Shahdol