• भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

आनन्दको ने दिया बेसहारा बुजुर्गों को आश्रय

प्रेषक का नाम :- विजय मेवाड़ा
स्‍थल :- Indore
22 Jun, 2017

इंदौर के आनंदक यश पराशर ओर उनके साथियों द्वारा शहर में एक मकान को श्री राम निराश्रित आश्रम के रूप में संचालित कर शहर के ऐसे बुजुर्ग जिन्हें उनके अपनो ने घर से निकाल दिया या जो भिक्षावृत्ति कर रहे हैं।आनन्दको एवम आनंदम सहयोगियो ने इसे बुजुर्गो को चिन्हित कर उनकी उक्त स्थान पर भोजन और आश्रय की व्यवस्था की एवम उनके परिवार की जानकारी लेकर परिवार के सदस्यों से संपर्क कर उनकी काउन्सलिंग कर उन्हें अपने माता पिता को अपने साथ रखने हेतु प्रेरित किया गया।परिणामस्वरूप अभी तक 10 बुजुर्ग पुनः अपने परिवार का हिस्सा बन चुके है। तथा 3 बुजुर्ग अभी भी उक्त स्थान पर रह रहे हैं।


फोटो :-

      

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1
Document - 2