युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

आनंद सभा का आयोजन 

प्रेषक का नाम :- Manisha kamble
स्‍थल :- Katni
24 Dec, 2022

आज ई पी ई एस शाला देवरा खुर्द में कक्षा 9 वीं और 10 वीं के विद्यार्थियों के बीच आनंद सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मनीषा कांबले जी के द्वारा राज्य आनंद संस्थान के संक्षिप्त परिचय के साथ ही ताली वाली गतिविधि के माध्यम से बच्चों को बताया गया कि उनमें अपार क्षमताएं हैं, आवश्यकता है उन्हें पहचानने की । आज की सभा में "जो भी दे सको" विषय पर बातचीत की गई। बच्चों ने बड़े उत्साह और आनंद के साथ सहभागिता की और साथ ही आगामी दिनों में इस तरह सत्र के आयोजन किए जाने की बात भी रखी।