दूसरों की मदद से मिलती है खुशी
शासकीय हाई स्कूल नैगुवां विकासखंड पृथ्वीपुर में दिनांक 02/09/2022 को आनंद विभाग निवाड़ी द्वारा आनंद सभा अयोजित की गई। डी पी एल निवाड़ी व्ही के पुरोहित के निर्देशन में यह सभा अयोजित की गई। सभा का शुभारंभ कुमारी राजनंदिनी द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से हुआ। परिचय सत्र में छात्र छात्राओं ने अपने नाम के साथ अपनी एक खूबी व एक कमी भी बताई। देने की आदत पर श्री पुरोहित द्वारा एक रोचक कहानी प्रस्तुत की गई। तत्पश्चात छात्र छात्राओं ने "गिविंग मीटर" तैयार किया व अंक भी स्वयं दिए। कुछ छात्राओं ने मदद संबंधी अपने विचार भी साझा किए और बताया कि मुझे मदद करने पर अच्छा लगता है। इस सभा में संस्था के प्रभारी प्राचार्य श्री नरेश सेन, शिक्षक प्रशांत पुजारी, अखिलेश प्रजापति, श्रीमती डोली सोनी व कक्षा नौवीं और दसवीं के लगभग 65 छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
फोटो :-