• भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

आनंदम की पहल पर आनंद ग्राम में विविध आयोजन

प्रेषक का नाम :- Abhay Kumar Jain,dpl Anand vibhag shivpuri
स्‍थल :- Shivpuri
09 Aug, 2022

आज आनंद ग्राम रातोर में आनंद विभाग शिवपुरी की पहल पर निशुल्क चिकित्सा शिविर एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम आईटीबीपी के सौजन्य से संपन्न हुआ जिसमें हमारे डी पी एल अभय जैन सर सक्रिय आनंदक नीरज शर्मा समाजसेवी संस्कार उपाध्याय जी के साथ रिजवाना खान एवं नीरज बंसल जी आनंदम सहयोगियों एवं रातौर विद्यालय के गीतांजलि पलिया ,अनुज गुप्ता जी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष भूमिका निभाते हुए कार्यक्रम को संपन्न करवाया। उक्त कार्यक्रम में डीआईजी आइटीबीपी श्री राजीव लोचन शुक्ला जी से हमारे डी पी एल श्री अभय जैन सर ने इच्छा प्रकट की हम आनंदम के अल्पविराम कार्यक्रम को संपन्न कराने हेतु आईटीबीपी कैंपस में संचालित करवाकर आनंद महसूस करेंगे। आनंद ग्राम में कराई गई खेल प्रतियोगिताओं के प्रमाणपत्र भी डीआईजी सर के कर कमलों से वितरित कराए गए। डीआईजी आइटीबीपी शुक्ला सर ने सभी उपस्थित आनंदको ग्रामीणों एवं विद्यालय रातौर की प्रधानाध्यापिका गीतांजलि पलिया जी को तिरंगा भेंट किया और नेकी की दीवार के कपड़े भी हमारे डीआईजी सर के द्वारा भेंट किए गए। तदोपरांत आनंद विभाग का वार्षिक प्रतिवेदन नीरज बंसल जी के नेतृत्व में आईटीबीपी को भेंट किया गया।इस प्रकार आज का कार्यक्रम जो कि सभी जवानों को तिलक लगाकर प्रारंभ हुआ था , निशुल्क चिकित्सा की सेवाएं जो कि डॉक्टर विनोद सरभैया आइटीबीपी के मार्गदर्शन और पेड़ों को रोपित कर बहुत ही आनंदमयी वातावरण में संपन्न हुआ। उक्त कार्यक्रम का संचालन आनंदम सहयोगी रिजवाना खान के द्वारा किया गया एवं हमारे आईटीबीपी डीआईजी श्री शुक्ला जी, डॉक्टर विनोद सरभैया जी एवं असिस्टेंट कमांडर श्री दलीप सिंह जी एवं समस्त आईटीबीपी जवानों एवं समस्त उपस्थित महानुभावों काआभार अनुज गुप्ता जी ने प्रकट किया।


फोटो :-