• भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

ग्वालियर की अभिनव पहल छात्रों में आनन्द के बीज प्रस्फुटित करने हेतु ग्रीस्मकालीन केम्प्स का आयोजन

प्रेषक का नाम :- शिवराज सिंह ADM/ नोडल अधिकारी एवं डॉ सत्यप्रकाश शर्मा आनन्दम सहयोगी, ग्वालियर
स्‍थल :- Gwalior
09 May, 2017

ग्वालियर की अभिनव पहल छात्रों में आनन्द के बीज प्रस्फुटित करने हेतु ग्रीस्मकालीन केम्प्स का आयोजन ग्वालियर / माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का यह सोच है कि प्रदेश के हर बालक बालिका का सर्वांगींण विकास हो अर्थात उसका बाह्य विकास के साथ-साथ आन्तरिक विकास भी हो और उसका जीवन परिपूर्ण आनन्दमय हो । इसी अवधारणा को दृष्टिगत रखते हुये आनन्द विभाग ग्वालियर ने स्कूल शिक्षा विभाग व खेल विभाग के संयुक्त तत्वावधान में एक अभिनव पहल की है जिसमें जिले के ५५ शासकीय विद्यालयों में समर केम्प्स का आयोजन किया जा रहा है जिनमें छात्रों को मूल्यपरक शिक्षा, खेल गतिविधियाँ, योग, ध्यान, अल्पविराम, पर्यावरण संरक्षण, व्यक्तित्व निर्माण, मानवता, जीव दया, ट्रेफ़िक नियम, प्रशासनिक प्रक्रिया, न्यायिक प्रक्रिया, विधायिक संरचना, कम्प्यूटर व सूचना प्राद्योगिकी आदि के साथ ही आनन्द की अवधारणा की जानकारी अशासकीय एवं शासकीय विषय विशेषज्ञों द्वारा दी जा रही है, ग़ौरतलब है कि आनन्द विभाग ग्वालियर के विशेष प्रयास से विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाली समाज सेवी संस्थायें, व्यक्ति एवं जिले के आनन्दकों द्वारा इन केम्प्स के संचालन की ज़िम्मेदारी ली गई है, यह प्रयास किया जा रहा है कि शासकीय भागीदारी के साथ ज़्यादा से ज़्यादा जनभागीदारी हो । इन केम्प्स के संचालन के पीछे यह सोच है कि ग़रीब छात्र-छात्रायें पैसे के अभाव में गर्मियों की छुट्टियों में अन्य जगह पैसे से संचालित होने वाले समर केम्प्स में भाग नहीं ले पाते हैं उन छात्रों को अपनी प्रतिभा को उभारने का मौक़ा मिले साथ ही छात्रों का जीवन पूर्णत: सकुशल हो इसके लिये उनमें बचपन से ही आनन्द के बीज का अंकुरण हो । समर केम्प्स का आयोजन १ से ३० मई के मध्य किया जा रहा है केम्प का उदघाटन ग्वालियर कलेक्टर डॉ संजय गोयल आनन्द विभाग ग्वालियर के नोडल अधिकारी श्री शिवराज सिंह एवं जिले के आनन्दम सहयोगी डॉ सत्यप्रकाश शर्मा ने एक भव्य कार्यक्रम में आदि शंकराचार्य के प्रकोटत्सव दिवस अक्षय त्रतीया के दिन १ मई को शासकीय पद्मा राजे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के कैम्प में किया । इस अवसर पर स्कूल शिक्षा व खेल विभागों के अधिकारीगण, बड़ी संख्या में आनन्दक तथा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से जुड़े व्यक्ति व छात्र-छात्रायें व शिक्षकगण उपस्थित थे । कार्यक्रम से पहले खेल परिसर कम्पू से कार्यक्रम स्थल तक एक दौड़ भी आयोजित की गई जिसमें बच्चों, आनन्दकों विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों एवं एडीएम शिवराज सिंह व आनन्दम सहयोगी डॉ सत्यप्रकाश शर्मा ने भाग लिया । १० शहर में व ४५ ग्रामीण क्षेत्र में सुबह ६ से ९:३० बजे तक केम्प्स का आयोजन किया जा रहा है और काफ़ी संख्या में छात्र-छात्रायें भाग ले रहे हैं । ग़ौरतलब है कि आनन्द विभाग के नोडल अधिकारी श्री शिवराज सिंह के नेत्रत्व में आनन्दकों की


फोटो :-

         

वीडियो:-

Video - 1