• भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

धार जिले अंतर्गत आयोजित आनंद उत्सव 2016-17 में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

प्रेषक का नाम :- Nodal Officer, Dhar
स्‍थल :- Dhar
05 May, 2017

आनंद उत्सव 2016-17 के संबंध में धार जिले अंतर्गत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं का विवरण - आनंद विभाग, म.प्र. शासन के निर्देशानुसार दिनांक 14 से 21 जनवरी 2017 तक जिला अंतर्गत ग्राम पंचायत स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। आनंद उत्सव के आयोजन के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को अनुभाग क्षेत्रान्तर्गत हेतु अध्यक्ष/ नोडल अधिकारी तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को सदस्य/ सचिव एवं विकासखंड स्तर पर अनुविभागीय अधिकारी द्वारा नाामित प्रभारी अधिकारी को सदस्य मनोनीत किया गया था। शासन निर्देशानुसार राज्य मुख्यालय पर आनंदम् सहयोगी के प्रशिक्षण दिनांक 21 से 24.12.2016 हेतु जिले से दो प्रशिक्षणार्थियों को सम्मिलित कराया गया। आनंद संस्थान द्वारा समय-समय पर आयोजित वीडियों कांफ्रेन्स में दिये गये निर्देशों का पालन भी सुनिश्चित किया गया। आनंद उत्सव कार्यक्रमों के आयोजन हेतु प्रत्येक विकासखंड स्तर की पंचायतों में सभी आयु वर्ग के प्रत्येक समाज / वर्ग के बालक/बालिका, महिला/पुरूष एवं जनसमान्य की आनंद उत्सव अंतर्गत आयोजित कार्यक्रमों में अधिकाधिक सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु प्रचार-प्रसार, आवागमन व्यवस्था, प्रिन्ट व इलेक्ट्राॅनिक मीडिया के माध्यम से वातावरण निर्मित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। आनंद उत्सव अंतर्गत 02 से 03 ग्राम पंचायतों का कलस्टर बनाकर स्थल चयन एवं प्रभारी अधिकारी/ स्वयंसेवकों की नियुक्ति की जाकर उक्त कार्यक्रम में आयु वर्ग 18वर्ष से कम/ 18 से 35वर्ष तथा 35 से अधिक आयु वर्ग के खेल/ योगा एवं सांस्कृतिक गतिविधियां (भजन, गीत, कीर्तन, सुन्दरकांड, रामचरित मानस पाठ, स्थानीय लोकप्रियता, स्वच्छता ओ.डी.एफ. संबंधी नुक्कड़ नाटक आदि) का आयोजन किया गया । आयोजित कार्यक्रमों में महिला वर्ग की सहभागिता दिव्यांगों की सहभागिता भी सुनिश्चित की गई, इसके अलावा जनसहयोग से मेडल/जिलाधीश महोदय द्वारा हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र/ प्रसंशा पत्र प्रदान किये गये। आनंद उत्सव कार्यक्रमों के व्यवस्थित संचालन हेतु राज्य आनंद संस्थान से प्राप्त पुस्तिकाओं को प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर तक वितरण सुनिश्चित किया गया। इसी क्रम में जिले में आनंद उत्सव के कार्यक्रम जिले की क्लस्टर ग्राम पंचायतों / विकासखंड स्तर / अनुभाग स्तर पर आयोजित किये जाकर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सहभागियों को प्रमाण पत्र आदि वितरित किये गये। आयोजित कार्यक्रम संबंधी पेपर न्यूज दैनिक समाचार पत्रों के माध्यम से प्रकाशित किये गये। विभाग के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय पर आनंद उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 14.01.2017 को ”नेकी की दीवार“ की परिकल्पना को साकार रूप दिया जाकर वृहद स्तर पर माननीय जनप्रतिनिधियों के मुख्य आतिथ्य में नगर के राजवाड़ा परिसर में ”नेकी की दीवार“ स्थापित की गई जहाँ पर लोग उनके घरों में उपलब्ध दैनिक उपयोग का ऐसा सामान जो उन्हें आवश्यक नहीं है, वहाँ पर छोड़ सकते हैं। इसमें कपड़े, बर्तन, जूते, किताबें, अन्य दैनंदिन उपयोग की वस्तुयें हो सकती है। कोई भी व्यक्ति जिसे वह सामान आवश्यक हो वहाँ से निःशुल्क तथा बिना किसी से भी पूछे ले जा सकता है। कार्यक्रम में शहर के गणमान्य नागरिकों द्वारा नवीन आवश्यक सामग्रियां जैसे-कम्बल, स्वेटर, टी शर्ट आदि गरीब लोगों जिन्हें आवश्यकता थी उन्हें वितरण किया गया। साथ ही जनता द्वारा भी आवश्यकता से अधिक सामग्रियों जैसे- कपड़े, किताबे, जूते, चप्पल आदि कार्यक्रम स्थल पर स्थापित पेटियों में डाले गये, जहाँ से गरीब लोगों द्वारा आवश्यकता अनुसार सामग्रियों/ वस्तुओं को प्राप्त किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में सभी का सराहनीय सहयोग रहा।