आनंद उत्सव कार्यक्रम का शुभारम्भ ग्राम पंचायत तिल्लोर खुर्द में दिनांक १४ मकर संक्रांति के दिन प्रभारी मंत्री श्री जयंत मलैया मंत्री वित्त मध्य प्रदेश शासन द्वारा किया गया कार्यक्रम में श्री परमार अध्यक्ष नागरिक आपूर्ति नगम विधायक श्री जीतू पटवारी व् भूतपूर्व विधयक श्री जीतू पटवारी व् ग्राम वासी उपस्थित थे कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री का विडियो कॉन्फ्रेंसिंग उद्बोधक भी सुना गया| नेकी की दीवार, आनंदम स्थल का शुभारम्भ भी किया गया जिसमे जनप्रतिनिधि स्कूली छात्र व् समस्त जनमानस ने भागीदारी की ग्राम पंचायत तिल्लोर खुर्द को जिले में सर्वश्रेष्ठ आयोजन के लिए प्रथम पांच पंचायतो को पुरस्कार व् शील्ड प्रदान की गयी प्रथम श्री दिनेश तिवारी जनपद सदय जनपद पंचायत तिल्लोर खुर्द द्वितीय स्थान ग्राम पंचायत रंगवासा में श्री पांडेय सरपंच एवम तृतीय स्थान ग्राम पंचायत कोदरिया महू की ग्राम पंचायत की श्रीमती अनुराधा जोशी सरपंच ग्राम पंचायत कद्वली बुजुर्ग सांवेर के सरपंच सुभाष व् ग्राम पंचायत तकीपुर देपालपुर के श्री राजेश बद्वाए सरपंच को सम्मानित किया गया
फोटो :-
डाक्यूमेंट :-
Document - 1