• भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

विश्व आत्महत्या निषेध सप्ताह अंतर्गत जागरूकता रैली । विद्यार्थियों को ने गया गीत ना मुंह छिपा के जियो और ना सर झुका के जियो, गमों का दौर भी आए तो मुसकुरा के जियो...।

प्रेषक का नाम :- कार्यक्रम समन्वयक विजय मेवाड़ा एवम अरविंद शर्मा इंदौर
स्‍थल :- Indore
16 Sep, 2019

=======================विश्व आत्महत्या निषेध सप्ताह अंतर्गत आज जागरूकता रैली ।"एक युध्द,अवसाद के विरुध्द" आनंद संस्थान अध्यात्म विभाग के निर्देशन पर इंदौर जिले में कलेक्टर महोदय श्री लोकेश कुमार जाटव एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी नेहा मीणा के निर्देशन में आज शासकीय जीजाबाई गर्ल्स कॉलेज इंदौर में राज्य आनंद संस्थान द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। विद्यार्थी को विशेषज्ञों द्वारा अवसाद के कारणों और उपायों की संशिप्त जानकारी दी रैली शुरू करने के पूर्व आनंद विभाग इंदौर की टीम द्वारा गीत द्वारा बच्चों को प्रेरित किया गीत के बोल- ने गाया गीत ना मुंह छिपा के जियो और ना सर झुका के जियो, गमों का दौर भी आए तो मुस्कुरा के जियो..आनंद संस्थान की टीम विजय मेवाड़ा ,अरविंद शर्मा,रचना चापेकर,निर्लेश तिवारी एवम महाविद्यालय स्टाफ से साथ लगभग 180छात्राओं ने अपने हाथों में जागरूकता हेतु पोस्टर ओर स्लोगन लेकर संदेश लेकर 【अवसाद से आनंद की ओर बढ़कर, मनोविकार को कैसे समाप्त किया जा सकता है】 रैली के माध्यम से छात्राओं को इंदौर को संदेश दिया। छात्राओं को प्रशंसा पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया।


फोटो :-

      

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1
Document - 2


वीडियो:-

Video - 1