विश्व आत्महत्या निषेध जागरुकता सप्ताह के दौरान कैडल माच॔
राज्य आनंद संस्थान ने विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा 10 सित्मबर को घोषित विश्व आत्महत्या निषेध दिवस को पुरे प्रदेश में जागरुकता के लिये 10 से 15 सित्मबर के दौरान प्रदेश के लोगो में इस प्रवृत्ति के निषेध एव अवसाद से बाहर निकलकर जीवन को खुशनुमा बनाने के बारे में कई काय॔क्रम इस दौरान आयोजित किये जा रहे है ! इसी कडी मे 15 सित्मबर को राज्य आनंद संस्थान की भोपाल ईकाई ने जिला अध्यात्म विभाग एवं जिला प्रशासन, भोपाल के सहयोग से विश्व आत्महत्या निषेध दिवस जागरुकता के लिये व्यापाम चौराहा से डीबी होते हुये बोड॔ आफिस चौराहा तक कैडल माच॔ का सफल आयोजन किया गया इसमे आनंदक, शिक्षकगण, वैज्ञानिकगण एवं स्कुल और कiलेज विधाथी॔यों ने जोश और उमंग के साथ सहभागिता की और जनसामान्य को आत्महत्या निषेध के रुप जागरुक किया और जीवन के कठिन और अवसाद से बाहर निकलकर खुशहाल जीवन जीने को प्रेरित किया कैडल माच॔ के दौरान कई स्लोगनो का उधघोष करते हुए लोगो को आनंदित जीवन जीने के लिये प्ररेत कर रहे थे ! कैडल माच॔ मे प्रतिभागी कम थे पर प्रतिभागीयों मे जोश और उत्साह परिपूर्ण थे ! कैडल माच॔ के दौरान जनसामान्य, प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन का पुरा सहयोग मिला ! कैडल माच॔ के समापन बोड॔ आफिस चौराहा पर डॉ अम्बेडकर जी की मुति॔ के पास कैडल लगाकर किया गया ! समापन के दौरान श्री मुकेश बिले, जिला काय॔क्रम आयोजक ने संक्षिप्त उदबोधन देकर कैडल माच॔ के समापन की घोषणा की ! इस दौरान श्री शैलेंद्र सिंह डाबी ने विश्व आत्महत्या निषेध दिवस पर जानकारी प्रदान की गई ! कैडल माच॔ में श्री मुकेश करुआ, श्री प्रदीप महतो, श्री सुशिल अग्रवाल, अंकुश वर्मा, श्री प्रभात पांंडे जी, श्री शशाांक शर्मा एवं मीनू पांडेय इत्यादि ने भी सहभागिता की !
फोटो :-