युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

विश्व आत्महत्या दिवस पर संगोष्ठी

प्रेषक का नाम :- Shivpuri
स्‍थल :- Shivpuri
10 Sep, 2019

विश्व आत्महत्या निषेध दिवस पर 10 सितंबर 2019 को डी पी एल कार्यालय अध्यात्म विभाग शिवपुरी में दोपहर 3:00 से 5:00 बजे तक संगोष्ठी तथा बैठक का आयोजन किया। गया संगोष्ठी में 20 लोगों ने भाग लिया शिक्षा विभाग के प्रभारी अधिकारी श्री विमल श्रीवास्तव जी ने शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में पढ़ाई को लेकर डिप्रेशन में जाने की बात कही तथा इससे उबरने के लिए उपाय बताए। महिला बाल विकास की परियोजना अधिकारी श्रीमती नीलम पटेरिया ने महिलाओं द्वारा आत्महत्या किए जाने के कारणों को विस्तार से बताया तथा ग्रामीण अंचल की महिलाओं को शिक्षित करने की बात कही आनंदक प्रवीण श्रीवास्तव ने आत्महत्या जैसे कृतियों को रोकने के लिए स्कूल तथा कालेजों में जागरूकता कार्यक्रम करने की बात कही। बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 5 दिनों में शिवपुरी जिले के प्रमुख पार्को, विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं ट्रेनिंग सेंटर्स पर संबंधित विषय पर व्याख्यान संगोष्ठियों, नुक्कड़ नाटक, पोस्टर प्रतियोगिता, जागरूकता रैली आदि कार्यक्रम किया जाना तय किया गया। अंत में सामाजिक न्याय विभाग के कलाकार मनोज बावरा द्वारा एक प्रेरणादाई गीत गाकर कार्यक्रम का समापन किया गया।


फोटो :-