पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस कर्मचारियों के बीच आयोजित हुआ अल्प विराम कार्यक्रम
आध्यात्मिक विभाग द्वारा संचालित राज आनन्द संस्थान द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अल्प विराम एवम राज्य आनन्द संस्थान का परिचय कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे के साथ 30 पुलिस कर्मचारियों ने भाग लिया ।
राज्य आनन्द संस्थान के मास्टर ट्रेनर राजा खान ने अल्प विराम के दो सत्र लिए जिसमे आनन्द की ओर टूल के माध्यम से स्वयं के आनन्द के बारे में बताया और फ्रीडम ग्लास टूल के माध्यम से अपने जीवन मे झाक कर हमारे अंदर प्रवेश कर गई बुराइओं को बाहर निकालकर अपने जीवन के सकारात्मक बदलाव लाये ओर हमारी अंर्तआत्मा से जुड़कर इन बुराईओं को समाप्त कर जीवन के असली आनंद को प्राप्त करे और खुद भी आनन्द में रहे और लोगों को भी आनन्द बाटने का काम करे। साथ ही मास्टर ट्रेनर राजा खान ने उनको बताया कि राज्य आनन्द संस्थान द्वारा आयोजित आनन्द शिविर में भाग ले सकते है और आनन्द विभाग की अधिकृत वेबसाइट पर आनन्दक के रूप में पंजिकृत करे। आयोजित कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे के साथ 30 पुलिस कर्मचारियों ने भी भी शांत समय को जाना । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के साथ सभी मे 15 मिनट का शांत समय भी लिया और अपनी अपनी शयरिंग भी की इस कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के साथ आनन्द विभाग के मास्टर ट्रेनर राजा खान उपस्थित रहे
फोटो :-
डाक्यूमेंट :-
Document - 1