• भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

पन्ना जिले का आनंदक सम्मेलन सफलतापूर्वक संपन्न

प्रेषक का नाम :- आनंदम सहयोगी एवं अतिरिक्त नोडल अधिकारी लखन लाल असाटी छतरपुर
स्‍थल :- Chhatarpur
07 Aug, 2019

    पन्ना के जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला आनंद सम्मेलन सोमवार को संपन्न हुआ । सम्मेलन का संचालन राज्य आनंद संस्थान भोपाल से आए हिमांशु भारत छतरपुर के लखनलाल असाटी दमोह के रमेश कुमार व्यास एवं श्रीमती उषा व्यास ने किया।  इस मौके पर पन्ना जिले के आनंदम सहयोगी प्रमोद अवस्थी एवं निर्मल कुमार मिश्रा भी उपस्थित थे। एपीओ बृजेंद्र कुमार खरे द्वारा समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई। सम्मेलन में मुख्य नगर पालिका अधिकारियों सहित जनपद पंचायत और ग्राम पंचायतों के आनंदक सम्मिलित हुए । मास्टर ट्रेनर्स द्वारा अल्पविराम की जानकारी दी गई कि किस प्रकार खुद से संपर्क करके खुद में सुधार किया जा सकता है जिससे जीवन को नई दिशा प्राप्त होती है। अल्पविराम अर्थात शांत समय लेकर जीवन की समस्याओं और चुनौतियों से निपटने के निर्णय लिए जा सकते हैं ।रमेश व्यास द्वारा फ्रीडम गिलास के माध्यम से उनके अपने जीवन में आए परिवर्तन की कहानी को सुनने के बाद सभी ने शांत समय लिया और उसके बाद एक प्रतिभागी ने अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनने के बाद अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि उसे इस बात का अत्यंत आज मलाल हो रहा है क्यों उसने अपने अहंकार को बहुत अधिक पाल रखा है उसने अपने सगे संबंधियों से संबंध अच्छे नहीं रखे हैं आज उसके माता-पिता गांव में उसके छोटे भाई के पास रह रहे हैं वह अपने पास भी नहीं रख रहा है इस सब चीजों का उसे अत्यंत दुख है और उसने रोते हुए इन सब कारणों के लिए क्षमा याचना की । अन्य प्रतिभागियों ने भी अपने अपने विचार साझा किए । 


फोटो :-

   

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1