• भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

नीमच में आनंदक  सम्मेलन सम्‍पनन 

प्रेषक का नाम :- RAS
स्‍थल :- Bhopal
01 Aug, 2019

दिनांक 29.7.2019 रविवार को जिला पंचायत सभाकक्ष नीमच में जिला स्तरीय आनंदक सम्मेलन संपन्न हुआ । जिसमें 84 आनंदको  ने भाग लिया, सम्मेलन की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष मैडम द्वारा की गई तथा मुख्य अतिथि सुश्री  भव्या मित्तल आईएएस मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नीमच थी । कार्यक्रम के आरंभ में  उज्जैन संभाग समन्वयक  श्री शिरीष  सुमन शर्मा द्वारा राज्य संस्थान (आध्यात्म विभाग) एवं आनंदक सम्मेलन का परिचय दिया गया ।             आनंदम सहयोगी डॉ. राजेश पटेल ने अल्पविराम तथा फ्रीडम गिलास के माध्यम से बताया कि अपने भीतर के झूठ, जलन, गुस्सा को निकलते हैं तो हम अंदर से हल्का महसूस करते हैं एवं आंतरिक आनंद की अनुभूति होती है।            राज्य संस्थान के मास्टर ट्रेनर श्री मुकेश कारूवा ने जीवन का लेखा-जोखा के बारे में बताएं एवं अपने जीवन का अनुभव साझा किया साथ में आनंदम सहयोगी श्री कमलाशंकर एवं श्री ज्ञानवर्धन श्रीवास्तव ने भी  अपने अनुभव साझा किए।       अल्पविराम के बाद प्रतिभागियों ने साझा किया कि” हम बदलेंगे तो समाज एवं देश बदलेगा” ।  कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों ने साझा किया कि हमारे भीतर भी झूठ, जलन, घृणा, गुस्सा है उसे सुधार करेंगे।      सम्‍मेलन के दौरान आनंद उत्‍सव के दौरान फोटो प्रतियोगिता के विजेता को प्रमाण पृत्र एवं पुरस्‍कार राशि सौपी गई ।   सम्मेलन के दौरान सभी प्रतिभागी अपने साथ एक-एक पौधे लेकर आए थे जिससे जिला पंचायत परिसर में आनंद वाटिका स्थापित कर विभिन्न प्रकार के 200 से ज्यादा पौधे रोपे।  इस दौरान रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें 30 यूनिट रक्तदान किया गया।            प्रतिभागियों समूह में  ने जिलों में आनंद की गतिविधियों को विस्तार करने के लिए एवं ज्यादा से ज्यादा आनंदम स्थल को प्रभावी बनाने की रणनीति पर चर्चा की गई एवं कार्यक्रम समाप्त होने बाद सभी प्रतिभागी मिलकर कार्यक्रम स्थल को साफ किया ।


फोटो :-