युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

अल्पविराम और मंगल ग्राम को नेतृत्व दें युवा : आलोक चतुर्वेदी

प्रेषक का नाम :- आनंदम सहयोगी एवं अतिरिक्त नोडल अधिकारी लखन लाल असाटी छतरपुर
स्‍थल :- Chhatarpur
29 Jul, 2019

छतरपुर के विधायक आलोक चतुर्वेदी ने कहा कि अध्यात्म विभाग द्वारा संचालित अल्पविराम कार्यक्रम व्यक्ति में परिवर्तन के साथ समाज में भी सकारात्मक परिवर्तन लाने में प्रभावी होगा, युवाओं को इसमें अधिक से अधिक जुड़ना चाहिए और मंगल ग्राम जैसे अभिनव प्रयासों का नेतृत्व करना चाहिए,श्री चतुर्वेदी ने कहा कि निस्वार्थ भाव से अपने गांव के लिए काम करने वाले इन युवाओं को वह हर संभव सहयोग और संरक्षण प्रदान करेंगे.मंगल ग्राम परियोजना के जिला समन्वयक लखनलाल असाटी के साथ रविवार को खेल ग्राम में महाराष्ट्र से आए 11 स्वयंसेवकों ने श्री चतुर्वेदी को अपने अनुभव साझा किए कि किस तरह उन्होंने छतरपुर जिले के मंगल ग्राम बगौता, ललौनी, सौंरा और सरानी में व्यक्तिगत बदलाव के लिए काम किया है. बिना किसी सरकारी मदद के इस टीम द्वारा एक सप्ताह मंगल ग्रामों में स्कूलों, आंगनवाड़ी केंद्रों और चौपालों पर अल्पविराम कार्यक्रम आयोजित किए गए, श्रमदान किया गया और लोगों को जागरुक किया गया.पंचगनी से प्रशिक्षण प्राप्त मंगल ग्राम सहयोगियों के अलावा अन्य युवाओं को प्रशिक्षण देने के लिए भी श्री चतुर्वेदी ने कहा कि वह अल्पविराम प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए पूरा सहयोग करने तैयार हैं प्रारंभ में प्रत्येक मंगल ग्राम से 10 -10 युवाओं को खेल ग्राम से ही आवासीय अल्पविराम प्रशिक्षण दिया जाएगा और इन युवाओं में जब व्यक्तिगत सकारात्मक बदलाव हो जाएगा तब वह अन्य लोगों के बीच यही काम करेंगे यह भी निश्चय किया गया कि चार मंगल ग्रामों के सहयोगी एक साथ किसी एक गांव में जाकर पर्यावरण और स्वच्छता के लिए श्रमदान करेंगे विधायक से भेंट करने महाराष्ट्र के आदर्श ग्राम जरेवाड़ी से किरण कलंबे, किशोर करंजकर, अखेंगनी गांव से विलास गावड़े, विवर गांव से मयूर पारटे, राजपुरेवाडी गांव से संजय बिरामने, ग्रामपरी से धनंजय अांब्राले,गणेश पुजारी,विशाल बगाड़े, सागर भिलारे, अशोक मोरे एवं मोरेश्वर पारटे सहित छतरपुर जिले के मंगल ग्राम सहयोगियों में बगौता के शिव नारायण पटेल, मिजाजी लाल कुशवाहा, गणेश विश्वकर्मा, ललोनी के कृष्ण पाल सिंह रवि परिहार, ब्रज किशोर सिंह परिहार बीके राजा, कुलदीप सिंह सरानी के हीरालाल बरार, कन्हैया कुशवाहा सौंरा के विशाल श्रीवास, नीरज कुमार श्रीवास अजय विश्वकर्मा देरी से चंद्रभान रावत आदि शामिल थे


फोटो :-

   

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1