• भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

आनंद उत्‍सव 2019 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम

प्रेषक का नाम :- RAS
स्‍थल :- Bhopal
20 Jun, 2019

आनंद उत्‍सव 2019 के अंतर्गत राज्‍य आनंद संस्‍थान द्वारा आनंद उत्‍सव फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के प्रतिभागियों ने राज्‍य आनंद संस्‍थान की वेबसाईट पर प्रदेश में आयोजित आयोजनों के कुल 356 फोटो एवं 100 वीडियो अपलोड किये। उत्‍कृष्‍ट फोटो एवं वीडियो के चयन हेतु गठित चयन समिति द्वारा निम्‍न प्रतिभागी विजेता घोषित किये गये है। उत्‍कृष्‍ट फोटो एवं वीडियो के लिए 03-03 प्रतिभागियों का चयन किया गया है।

उत्‍कृष्‍ट फोटो –

प्रथम :
सुधीर आचार्य
आयोजन स्‍थल – ब्राइट कैरियर अकेडमी, अम्‍बाह, जिला- मुरैना
द्वितीय :
पायोद शर्मा
आयोजन स्‍थल – संजय स्‍टेडियम, जिला- अशोकनगर
तृतीय :
रामचन्‍द्र
आयोजन स्‍थल – ग्राम पंचायत बडेल स्‍कूल प्रांगण, बडवाह, जिला- खरगौन

उत्‍कृष्‍ट वीडियो –

प्रथम :
पुखराज नागड़ा
आयोजन स्‍थल – ग्राम पंचायत कुचडौद, कुचडौद स्‍कूल प्रांगण, जिला- नीचम
द्वितीय :
मोहर सिंह
आयोजन स्‍थल – ग्राम पंचायत ताकीपुर खेल मैदान, खण्‍ड देपालपुर, जिला- इंदौर
तृतीय :
पी.एन. विश्‍वकर्मा
आयोजन स्‍थल – जोन-7 आधारतल, रविन्‍द्र नगर, अरविन्‍द महर्षि योगी वार्ड, जिला- जबलपुर