• भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

 आनंद सम्मेलन हेतु पहल

प्रेषक का नाम :- Abhay jain dpl RAS
स्‍थल :- Bhind
07 Jun, 2019

अध्यात्म विभाग अंतर्गत एक दिवसीय *जिला स्तरीय प्रथम आनंदक* सम्मेलन दिनांक 28 जून 2019 जिला पंचायत सभागार भिंड मे आयोजित होने जा रहा है । इस सन्‍दर्भ मेें    ।संभागीय समन्वयक राज्य आनंद संस्थान  द्वारा भिंड कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला पंचायत सीईओ भारती सर, ब्रजराज सिंह स्पोर्ट्स ऑफीसर एवं असिस्टेंट सीईओ एसबी शर्मा जी से मुलाकात कर जिला पंचायत सभागार में 28 जून 2019 अध्यात्म आनंद विभाग के द्वारा संचालित आनंद सम्मेलन के कार्यक्रम के लिए स्वीकृति दी गई इस के साथ साथ प्रेरक आनंदक प्रबल प्रताप सिंह द्वारा संचालित नेकी की दीवार (आनंदम)प्रयाग कपड़ा बैंक का भ्रमण किया गया नेकी की दीवार व्यवस्थित और सुनियोजित ढंग से चालू स्थिति में पाई गई भ्रमण के दौरान आनंदम सहयोगी जिला भिंड कौशलेंद्र प्रताप सिंह का सहयोग रहा।


फोटो :-

         

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1
Document - 2
Document - 3