शिवपुरी में बनेगा आनंद ग्राम
राज्य आनंद संस्थान कीअल्पविराम की गतिविधियाॅँँ शिवपुरी में प्रगति पर है । हाल ही में शिवपुरी कलेक्टर अनुग्रह पी के निर्देशन एवं अध्यात्म आनंद विभाग की नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर सुश्री पल्लवी वैद्य के मार्गदर्शन में आनंद ग्राम की परिकल्पना को साकार करने के लिए शिवपुरी के प्रोग्राम लीडर्स आनंदम सहयोगियों तथा आनंदको की टीम के द्वारा शिवपुरी के निकट स्थित सतनवाड़ा नामक ग्राम में कार्य प्रारंभ किया गया । दिनांक 16 अप्रैल 2019 को आनंद टीम ग्राम में पहुंची आनंद ग्राम की अवधारणाओं को लेकर यहां के ग्रामवासी युवाओं तथा बुजुर्गों से टीम ने चर्चा की । पहले तो ग्राम वासियों ने अपने गांव की समस्याएं बताएं तथा शासन द्वारा उन पर ध्यान ना देने की शिकायत की। फिर आनंदम टीम द्वारा उनसे प्रश्न किए गए जिनके माध्यम से बात निकलकर आई कि समस्याएं स्वयं की हैं तथा इन्हें पैदा करने के जिम्मेदार भी स्वयं ही हैं अतः उनका निदान भी स्वयं के द्वारा ही हो सकेगा । आगे आनंद ग्राम बनाने के लिए ग्राम वासियों से बात की गई । सर्वप्रथम गांव को नशा मुक्त करने पर विचार किया गया ग्राम वासियों ने इस बात को एक स्वर में स्वीकार किया। दूसरे बिंदु के अंतर्गत ग्राम को शत प्रतिशत साक्षर करने की बात रखी गई सभी ने इस बिंदु पर अपना सहयोग देने का वादा किया। गांव में बेरोजगारी की समस्या के समाधान के लिए खेती के साथ-साथ कुछ हस्तशिल्प सामग्री तैयार करने अचार बड़ी पापड़ आदि की गृह उद्योग संचालित करने पर भी विचार किया गया । गांव की स्वच्छता को लेकर भी उपस्थित ग्रामवासी उत्साहित दिखे सभी अपने-अपने क्षेत्रों की साफ सफाई के लिए संकल्प बद्व हुए।
फोटो :-