अंतर्राष्ट्रीय खुशहाली दिवस पर परिचर्चा का आयोजन
अंतर्राष्ट्रीय खुशी दिवस पर आज राज्य आनंद संस्थान द्वारा एक परिचर्चा का आयोजन किया गया । माध्यमिक शिक्षा मंडल परिसर स्थित राज्य आनंद संस्थान के भवन में हुई इस परिचर्चा में भोपाल शहर के आनंदक, गणमान्य नागरिक व खुशहाली तथा सकारात्मक समाज को बढ़ावा देने वाली संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भागीदारी की । परिचर्चा के दौरान स्वागत उद्बोधक में राज्य आनंद संस्थान के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, श्री अखिलेश अर्गल ने कहा कि दुनिया भर के लोग आज के दिन को खुशी दिवस के रूप में मनाते है। मध्यप्रदेश शासन के अध्यात्म विभाग के तहत राज्य आनंद संस्थान प्रदेश में नागरिको में आनंद एवं खुशहाली की दिशा में अनेको कार्यक्रमों का संचालन कर रही है। प्रदेश वासियों को आनंदित रहने के लिए उनकी आंतरिक एवं बाह्य खुशी के पैमाने तथा उपकरण विकसित करने की दिशा में संस्थान प्रयत्नशील है। संस्थान के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने खुशी के बारे में बताया कि हालिया शोधों में यह बात कही गई है कि सफलता, आर्थिक, उन्नति आदि खुशी का कारक नहीं हो सकती । लोगों के साथ मिलजुल कर ही खुशी का बोध होता है। परिचर्चा में प्रतिभागियों ने अपने-अपने खुशी के मायने को स्पष्ट किया । लोगों का कहना था कि वास्तविक खुशी भौतिक वस्तुओं या सुविधाओं से नहीं हासिल की जा सकती है, इनमें तो केवल क्षणिक सुख ही मिलता है। स्थायी आनंद के लिए हमें अपने अंदर झांकना होगा, वो हमारे भीतर ही है। उसको पहचान कर हम आनंदित रह सकते है। कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने शपथ ली कि – ‘‘मैं शपथ लेता हूँ कि मैं स्वयं खुश रहूगा एवं अपने आस-पास खुशी का प्रसार करूगा‘‘ । कार्यक्रम के समापन पर राज्य आनंद संस्थान के निदेशक, श्री इंद्रपाल सिंह ने वैश्विक शांति एवं खुशी के लिए प्रार्थना ‘’सर्वे भवन्तु सखिन:, सर्वे सन्तु निरामय:’’ कर सभी प्रतिभागी / अतिथियों का आभार व्यक्त किया ।
फोटो :-