कमिश्नर मनोहर दुबे के ड्रीम प्रोजेक्ट मंगल ग्राम को विधायक आलोक चतुर्वेदी करेंगे पूरा
कमिश्नर मनोहर दुबे के ड्रीम प्रोजेक्ट मंगल ग्राम को विधायक आलोक चतुर्वेदी करेंगे पूरा अन्य समाज सेवी भी आगे आए छतरपुर। परिपूर्ण जीवन के लिए बाह्र्य कुशलता के साथ साथ आंतरिक कुशलता के दृष्टिकोण के साथ छतरपुर जिले के 10 ग्रामों को मंगल ग्राम बनाया जाएगा। इन ग्रामों में उपलब्ध संसाधनों के तहत ग्राम वासियों के सहयोग से बाह्र्य विकास को गति तो दी ही जाएगी, साथ ही साथ आंतरिक विकास के लिए उपलब्ध उपकरणों अल्पविराम, आनंद सभा आदि से भी परिचित कराया जाएगा। इन गांवों में कृतज्ञता, मदद, संबंध, स्वीकार्यता, जागरूकता, जीवन के लक्ष्य और उद्देश्य, स्वास्थ्य, सीखना, दया, प्रेम, करुणा, क्षमा जैसे माननीय गुणों को अनुभव कराया जाएगा। छतरपुर जिले में राज्य आनंद संस्थान भोपाल के माध्यम से अल्पविराम प्रशिक्षित आनंद क्लब के 50 से अधिक पदाधिकारियों की उपस्थिति में कमिश्नर मनोहर दुबे ने मंगल ग्राम की अवधारणा को सबके समक्ष रखा। इस मौके पर विधायक आलोक चतुर्वेदी, कलेक्टर मोहित बुदंस, जिला पंचायत सीईओ हर्ष दीक्षित, अपर कलेक्टर दिनेश कुमार मौर्य, डॉ सुभाष चौबे, ट्री मैन डॉ राजेश अग्रवाल, आनंदम सहयोगी लखनलाल असाटी सहित अंतर्राष्ट्रीय संस्थान इनीशिएटिव आफ चेंज पंचगनी से सुश्री विद्या माहिंद्रें यवतमाल, सुश्री योगिता कुमारी भोपाल, पलाश मलिक पश्चिम बंगाल, तरुण महतों उड़ीसा उपस्थित थे। मंगल ग्राम के 50 ऊर्जावान युवकों को पंचगनी में विशेष प्रशिक्षण प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। स्थानीय पंचायत राज पदाधिकारियों और सरकारी अमले को भी आंतरिक कुशलता का विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। आईआईटी खड़कपुर और आईआईएम इंदौर के छात्र गांव में रहकर ग्रामीणों के साथ मिलकर गांव में उपलब्ध संसाधनों का आकलन, ग्राम वासियों के कौशल का आकलन कर, ग्रामवासियों की आकांक्षाओं के अनुरूप ग्राम विकास की योजना, जिसमें अधोसंरचना विकास एवं स्थाई रोजगार शामिल होगा, बनाएगें और इसके क्रियान्वयन में ग्राम पंचायत को सहयोग करेंगे। विधायक ने कहा वह अपनी पूरी वेतन मंगल ग्राम जैसे आनंद कार्यों में खर्च करेंगे विधायक आलोक चतुर्वेदी ने कहा कि कमिश्नर मनोहर दुबे से उन्हें आज एक नई दिशा मिली है और वह विधायक के रूप में मिलने वाली अपनी समस्त वेतन मंगल ग्राम जैसे आनंद कार्यों में खर्च करेंगे। उन्होंने डॉ सुभाष चौबे, डॉ राजेश अग्रवाल और अन्य समाज सेवियों के सहयोग से मंगल ग्राम प्रोजेक्ट में होने वाले खर्च को भी पूरा करने का आश्वासन दिया। डॉ राजेश अग्रवाल और डॉ. सुभाष चौबे ने मंगल ग्राम के लिए अपना भरपूर सहयोग करने का वचन दिया। इस मौके पर प्रताप पर्यावरण वाहिनी के प्रदीप सेन, अनिल सोनी, जुम्मन शेख, प्रेमेंद्र ताम्रकार, एडवोकेट संजय शर्मा, योग गुरु रामकृपाल यादव, संगम सेवालय के विपिन अवस्थी, अंजू अवस्थी, समर्पण क्लब के सुभाष अग्रवाल, सीनियर सिटीजन क्लब से रामकुमार मिश्रा, आरबी बर्मा, डॉ डीडी शुक्ला, नीलम पांडे आनंदम सहयोगी आरबी पटेल आदि उपस्थित थे।
फोटो :-
डाक्यूमेंट :-
Document - 1