छतरपुर। नगरों और ग्रामों में आनंद उत्सव के तहत रंगारंग आयोजन
छतरपुर जिले की 158 ग्राम पंचायतों एवं 15 नगरीय निकायों में इन दिनों आनंद उत्सव की धूम है। अध्यात्म विभाग के अंतर्गत स्वशासी संस्था राज्य आनंद संस्थान द्वारा 14 जनवरी से प्रारंभ हुआ आनंद उत्सव अब पूरे शबाव पर है। जगह-जगह परंपरागत खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिसमें स्थानीय ग्रामीण और नागरिक भरपूर आनंद ले रहे हैं। बिजावर जनपद की ग्राम पंचायत रगोली, पनागर तथा पिपट में विधायक राजेश शुक्ला द्वारा आनंद उत्सव का शुभारंभ किया गया। बक्स्वाहा नगर में भी आनंद उत्सव के तहत अनेक गतिविधियां संचालित हैं। छतरपुर के समर्पण क्लब द्वारा जिला चिकित्सालय परिसर में आनंदम केन्द्र अर्थात नेकी की दीवार प्रारंभ की गई है जहां आवश्यकता से अधिक सामग्री लोग छोड़ सकते हैं और जरूरतमंद व्यक्ति उसे वहां से प्राप्त कर सकते हैं। आनंदम् सहयोगी लखनलाल असाटी ने बताया कि राज्य आनंद संस्थान की ओर से बुरहानपुर निवासी चिनमय सिंह छतरपुर जिले में आनंद उत्सव की गतिविधियों का अध्ययन कर रहे हैं। नगर परिषद बक्स्वाहा सीएमओ लखनलाल पाठक ने बताया कि आनंद उत्सव कार्यक्रम के तहत सफाई कर्मचारियों एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को गर्म कपड़े वितरित किए गए। कार्यक्रम में अध्यक्ष देवकीनंदन गंधर्व, उपाध्यक्ष मुलायमचन्द्र जैन सहित पार्षद और कर्मचारी उपस्थित रहे।
फोटो :-
डाक्यूमेंट :-
Document - 1