मध्य प्रदेश में आनंद उत्सव
राज्य आनंद संस्थान द्वारा प्रदेश के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में 14 से 28 जनवरी के बीच आयोजित किया जा रहा है । मध्य प्रदेश में करीब 9 हजार से अधिक शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आनंद उत्सव के दौरान विभिन्न प्रकार के परम्परागत खेल, सांस्कृतिक गतिविधियॉ, मेले आदि इस दौरान आयोजित किये जा रहे हैं । इन कार्यक्रमों में लोगों की सहभागिता तथा उल्लास बराबर बना हुआ है । प्रदेश के सभी जिलों में प्रत्येक वर्ष मकर संक्राति से चलने वाले इस आनंद उत्सव के आयोजनों में ग्रामीण एवं शहरी जनता की भागीदारी ने इसकी अलग पहचान दी है । आनंद उत्सव के दौरान हो रहें आयोजनों तथा गतिविधियों के फोटो एवं विडियों के बावत एक प्रतियोगिता भी रखी गई है, जिसमें चयनीत प्रथम तीन फोटो तथा विडियों भेजने वालो को पुरस्कार भी दिया जाना है । इस प्रतियोगिता में सभी नागरिक भाग लें सकते हैं ।