आनंद उत्सव का आयोजन 14 से 28 जनवरी 2019 तक
राज्य आनंद संस्थान द्वारा पंचायत विभाग तथा नगरीय विकास एवं आवास विभाग के सहयोग से प्रदेश के ग्राम पंचायतों तथा नगरों में आनंद उत्सव का आयोजन 14 से 28 जनवरी 2019 के दौरान किया जा रहा है । आनंद उत्सव का आयोजन नागरिकों को सामुदायिक खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से जीवंतता प्रदान करना है जिससे वे आनंद की अनुभूति कर सकें । आनंद उत्सव के दौरान आयोजित किये जाने वाले परम्परागत खेलों एवं गतिविधियों में समाज के उन तबकों की भागीदारी पर विशेष जोर दिया जावेगा जिनको इस प्रकार के अवसर सामाजिक रूढि़यों की वजह से नहीं मिल पाते जैसे – महिलाएं, बुजुर्ग, दिव्यांग आदि । आनंद उत्सव की मूल भावना प्रतिस्पर्धा नहीं वरन सहभागिता होगी । इसके लिये राज्य आनंद संस्थान से जुड़े सभी वॉलेंटियर अपने-अपने गांवों तथा मोहल्लों में लोगों को इसमें भागीदारी करने के लिये प्रेरित करेंगे । आनंद क्लब के सदस्य भी अपने-अपने स्तर पर लोगों की सहभागिता आनंद उत्सव में बढ़ाने के लिये कार्य कर सकेंगे । संस्थान के निदेशक श्री प्रवीण कुमार गंगराड़े ने संस्थान से जुड़े सभी आनंदकों, आनंद क्लब सदस्यों, आनंदम सहयोगियों से अपील की है कि वे अपने-अपने स्थानों पर आनंद उत्सव में लोगों को भागीदारी के लिये प्रेरित करें और आनंद उत्सव के आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाए ताकि प्रदेश के नागरिकों को आनंद की अनुभूति कराई जा सकें ।