आनंद के लिए हँसते हुए हुई 21 कि. मी. की मैराथन
*इंदौर के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM INDORE)ने आनंद विभाग के साथ मैराथन का आयोजन किया । दिनांक 02 अक्टूूबर 2018 को इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट इंदौर कैम्पस में जिला प्रशासन इंदौर,आनंद विभाग,जिला निर्वाचन कार्यालय, आई. आई .एम. उड़ान, द्वारा क्रमशः 3 ,9 एवम 12 किमी मैराथन का आयोजन किया गया जिसमे सभी आयु वर्ग के 1000 लोगो ने पंजीयन कराकर मैराथन में सहभागिता की। मैराथन की शुरुआत स्माइली आई कॉन दिखाकर किया गया एवम विजेताओ को आनंद विभाग इंदौर द्वारा शील्ड मैडल ओर प्रमाणपत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। मैराथन का उद्देश्य इंदौर की जनता को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के साथ साथ खुश,ओैैर आनंदित रहने हेतु प्रेरित करना एवम आगामी चुनावों में मतदान के प्रति जागरूक करना था। जिला प्रशासन ,आनंद विभाग इंदौर की ओर से अनुविभागीय अधिकारी श्रीलेखा क्षौत्रीय, प्रफुल्ल शर्मा, विजय मेवाड़ा अरविंद शर्मा आदि ने राज्य आनंद संस्थान और आनंद विभाग द्वारा संचालित गतिविधियों से परिचित करते हुए सभी से अपने अंतर्मन की बात सुनने अच्छे मित्र से अपने अनुभव शेयर करना, जरूरतमंदों की मदद एवम असहायों की सेवा करना ऐसे कुछ कार्य हे जिनसे आप जुड़कर अपने जीवन का तनाव कम कर सकते हैं।और समाज मे समरसता का भाव जागृत किया जा सकता है। जिले के आनंदम सहयोगियों को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट इंदौर द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।*
फोटो :-
डाक्यूमेंट :-
Document - 1