दिपोत्सव के त्योहार पर हर दीपक की अहमियत होती है जहां प्रथम पंक्ति में सजे दीप उजियारे की शुरूवात करते हैं वहीं अंतिम पक्ति के दीपों पर पंक्तिबद़ध दीपमाला को अंतिम छोर तक रोशन करने का दायित्व होता है। उक्त बातें दीपावली उत्सव पर बाधाई संदेश देने पहुंचे आशाग्राम के विशेष आवश्यता वाले बच्चों के संदर्भ में बड़वानी खरगोन सांसद सुभाष पटेल ने कही। ट्रस्ट द्वारा सर्व शिक्षा अभियान अंतर्गत संचालित छात्रावास में आशादीप सोशल किड़स फोर्स एवं आशादीप आनन्द क्लब आशाग्राम के सहयोग से अवकाश के मित्र योजना चलाई जा रही है जिसमें शहर के आमजन व स्कूल के छात्र-छात्राऐं जुड़कर विभिन्न गतिविधियों को साझार रोचक बना रहे है। दीपावली पर इन्हीं बच्चों के द्वारा तैयार किये गए आकर्षक बधाई संदेश को सांसद सुभाष पटेल कलेक्टर तेजस्वी एस नायक एवं अन्य अतितियों को भेंटकिया गया। कलेक्टर तेजस्वी एस नायक ने विशेष बच्चों के सामाजिक एवं शैक्षणिक समावेशन में इसे एक महत्वूर्ण कद बताया। इस अवसर पर आशादीप आनन्द क्लब के अध्यक्ष सचिन दुबे, मणीराम नायडू, नरेन्द्रसिंह सिसौदिया, मनीष पाटीदार, भेरूलाल यादव, नीता दुबे, हिमांशु वाबले एवं अन्य उपस्थित थे।
फोटो :-