बहुत दिनों से विधवा/परित्यकता महिलाओं की माँग थी कि इनके पास साड़ियों की आवशयक्ता है। जब इन महिलाओं को क्लब की डायरेक्ट टू होम सेवा के अन्तर्गत नयी साड़ियाँ दी गयी तो इनकी आस्था हमारे प्रति बढ़ गयी। श्रीमती राजकुमारी धूमकेती ,श्रीमती सेवकली मरावी जिनके पति बहुत ही कम उम्र में.ही चल.बसे और इसके उपर तीन छोटे-छोटे बच्चों की जिम्मेदारी है।पास के ही गाँव खापाकला से मुख्यालय मजदूरी करने के लिये आती है। श्रीमती राधा बाई यादव पति.श्री सुकदेव यादव ग्राम ताला जो जिला मुख्यालय से 55 किमी. की रहने वाली है और मजदूरी करने के लिये जिला मुख्यालय आकर रहने लगी है। गाँव में मजदूरी का काम नहीं है। श्रीमती पारो बाई मरावी पति श्री लोचन सिंह मरावी भगतसिंह वार्ड मंडला अत्यंत ही गरीब है और आँखो में रोशनी नहीं होने से कार्य करने.में असमर्थ है। रहने को मकान तक नहीं है, शासकीय भूमि पर ही टूटी हुई झोपड़ी में वृद्ध पति के साथ निवास करती है। पारोबाई को जब साड़ी उसकी झोपड़ी में ही जाकर दिया तो उसके मन में आनंद और आँखो में आँसू थे। महिला ने कहा कि आज के युग में दूसरों के लिये इस तरह के भाव कहाँ मिलते हैं। उसके शब्द थे। आज के जुग मा कौन आय या सब करथे ,ने बेटा तोला काहिन आये मिलथे जो हमार लाने करत है। यह तो उस महिला की हमारे प्रति आस्था.थी। लेकिन इस तरह के शब्दों से मुझे उर्जा मिलती है
फोटो :-