रक्षाबंधन पर एक अनूठी पहल; डॉक्टरों और परपीड़ाहर संस्था के आनंदक समाजसेवियों ने 800 मरीजों को बांधे रक्षासूत्र
कैसा संयोग इस बार एक और हम 73 वर्ष पूर्व गुलामी के बंधनों को तोड़ कर आजादी पाने का जश्न मना रहे हैं तो दूसरी ओर* *स्नेह के धागों से हम स्वयं बंध कर खुशी का एहसास कर रहे हैं।* *संस्था पर पीड़ा हर* ने आज अपने एमवाई हॉस्पिटल इंदौर स्थित कार्यस्थल पर अधीक्षक श्री पी एस ठाकुर की उपस्थिति में *राष्ट्रगान* कर आजादी का पर्व मनाया और इसी के साथ एमवाई में शारीरिक व्याधियों में जकड़े *गरीब मरीजों को रक्षा सूत्र बांटकर रक्षाबंधन पर्व के स्नेह बंधन की खुशियां लुटाई ।* *संस्था के साथियों ओर डॉक्टरों ने लगभग 800 से ज्यादा मरीजों को तिलक लगाकर स्नेह सूत्र के साथ एक फल एवं नैपकिन देकर उन्हें बीमारी से जल्द आजाद होने का ढांढस बंधाया।* इस दौरान कई बहनों ने अपने बीमार भाई की सेवा सश्रुआ के साथ कलाई पर स्नेह बंधन बांध पर्व की खुशियां मनाई तो कई भाइयों ने अपनी रुग्ण बहन को जल्दी ठीक होने की थपकी देकर पर्व की खुशियों को विस्तार दिया।