• भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

इंदौर 12 अगस्त आनंदकों ने मनाई राज्य आनंद संस्थान की तीसरी वर्षगांठ।

प्रेषक का नाम :- विजय मेवाड़ा आनंदम सहयोगी इंदौर
स्‍थल :- Indore
16 Aug, 2019

*इंदौर राज्य आनंद संस्थान की तीसरी वर्षगांठ मनाई।* आज राज्य आनंद संस्थान की तीसरी वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में हमारे इंदौर के आनंदक साथियों ने आज का दिन राज्य आनंद संस्थान के तीसरे जन्मोत्सव की तरह सेलिब्रेट किया,आनंदको ने अपना 1 दिन आत्मपोषण हेतु प्रकृति के सानिध्य में बिताया एवम ईश्वर से प्रार्थना की, कि है परमात्मा मुझे प्रकृति की तरह निस्वार्थ सेवा करने हेतु आत्मबल ओर प्रेरणा देते रहना ताकि में इस मानव समाज के लिए उपयोगी बनूँ । हे ईश्वर मुझे इस लायक बनाओ की मैं परपीड़ा को समझते हुए जरूरतमंदों का सहयोग कर सकूं।

इस अवसर पर आनंदको ने एकांत स्थान में शांत समय ले अल्पविराम का अभ्यास किया,। झर झर झरते झरनों में स्नान का आनंद लिया। कार्यक्रम में आनंदम सहयोगी विजय मेवाड़ा,अरविंद शर्मा,संजय बड़ोदिया,संदीप शर्मा,सतीश चौधरी, महेंद्र चौहान आदि सहभागी रहें।