• भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

रविवारीय बैठक की एक पहल

प्रेषक का नाम :- Anandam sahyogi Preeti Tiwari
स्‍थल :- Shivpuri
16 Aug, 2019

 दिनांक 28 जुलाई 2019 को प्रातः 8:00 बजे से 10:00 बजे तक डीपीएल कार्यालय में रविवारीय बैठक संपन्न की गई। इस बैठक में 12 आनंदक एवं आनंदम सहयोगी शामिल हुए । मंगल प्रार्थना के साथ बैठक प्रारंभ हुई 2 मिनट शांत समय लेने के बाद प्रश्न -- मेरे जीवन में ऐसी कौन सी बाधाएं/ समस्याएं हैं जिन्हें दूर कर मैं अपने अंतर्मन में प्रवेश कर सकता/ कर सकती हूं? इस प्रश्न पर सभी ने 20 मिनट के शांत समय में अपने विचारों का लेखन किया अगले 20 मिनट में सभी ने इस प्रश्न पर अपने विचारों की शेयरिंग की। डीपीएल श्री अभय जैन ने कहा कि मैं अपनी पत्नी से संबंधित समस्याओं को दूर कर अपने अंतर्मन में प्रवेश करने का इच्छुक हूं। प्रेम प्रकाश सिरोलिया ने अभिव्यक्ति दी कि अन्तर्मन में प्रवेश समस्याओं के हल से नहीं बल्कि अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति के बल पर अभी और यही हो सकता है। भारती सगर ने इस विषय पर अपनी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ कर के अंतर्मन में प्रवेश की बात कही। नीरज शर्मा ने माना कि उनकी जीवन रेल आउटर पर खड़ी है वह हरी झंडी के इंतजार में हैं । शेयरिंग के पश्चात सभी प्रतिभागियों ने चाय नाश्ता ग्रहण किया ।चाय नाश्ते के समय ही पंचगनी के इंटर्नन्स शिवम शर्मा ने चार राज्यों में चल रहे सर्वधर्म सद्भावना की बात रखी तथा शिवपुरी में भी वृक्षारोपण के माध्यम से इस विषय पर पहल करने की इच्छा व्यक्त की। इसी दौरान नीरज शर्मा ने डीपीएल कार्यालय परिसर में पौधारोपण का कार्य किया। आगामी कार्य योजना की चर्चा करते हुए लगभग 10:00 बजे बैठक समाप्त की गई।