बच्चों ने जाने अपने अधिकार
ग्राम पंचायत रलायता, जिला उज्जैन में बाल समूह के साथ परिचर्चा हुई। परिचर्चा के अंतिम चरण में बच्चों ने कहानी सुनाई साथ ही खेल खेल में पढ़ाई की औऱ बच्चों के अधिकार , बाल संरक्षण की जानकारी सूरजभान सिंह ठाकुर ने दी। इस दौरान क्लब के अध्यक्ष राजकुमार दोहरे, सदस्य भगवान सिंह और बच्चें उपस्थित रहे।