• भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

ट्री एम्बुलेंस के एक बर्ष पूरे होने पर संगम सेवालय ने किया वृहद संख्‍या में  पौधरोपण

प्रेषक का नाम :- आनंदक अंजू अवस्थी
स्‍थल :- Chhatarpur
07 Aug, 2019

 रविवार सुबह टीम ट्री एम्बुलेंस ने अपने एक बर्ष पूरे होने पर छतरपुर में एक के बाद एक तीन स्थान पर पौधरोपण किया । सबसे पहले टीम ने मेला ग्राउंड में पौधे लगाए उसके बाद सांतरी तलैया में जाकर पौधरोपण किया और अंत मे गवर्नमेंट आई टी आई में जाकर पौधरोपण किया।  इस प्रक्रिया में  टीम ने कुल 181 पौधे लगाये।  इस दौरान गवर्मेन्ट आई टी आई के अधीक्षक और समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

संगम सेवालय की संचालिका अंजू अवस्थी ने बताया कि हम लोगों के द्वारा एक साल पहले पौधों की देखभाल के लिए ट्री एम्बुलेंस लांच की गई थी जिसके द्वारा निरन्तर पेड़ो की देखभाल की जाती है।  ट्री एम्बुलेंस की  पहली वर्षगॉठ के उपलक्ष्य में आज 181 पौधे रोपे गए है ।  उन्‍होंने बताया कि  हम पौधे लगाने के साथ साथ निरन्तर उनकी देखभाल करते है और लोगों को पौधरोपण के लिये जागरूक करते है।  आज  केे कार्यक्रम में   अंजू अवस्थी, रागी अवस्थी , स्मिता जैन, योगेंद्र बुधौलिया, नीलम पांडेय, नीरज दीक्षित, अम्बरीष मिश्रा, कुलदीप श्रीवास्तव, एस पी तिवारी , के एन सोमन, विमला सोमन, हिताक्षी,  श्रीवास, मुकेश सेन आदि ने सहभागिता की।