• भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

संगम सेवालय के ट्री एम्बुलेंस ने किया पौधरोपण

प्रेषक का नाम :- आनंदक विपिन अवस्थी
स्‍थल :- Chhatarpur
23 Jul, 2019

रविवार सुबह ट्री एम्बुलेंस टीम ने no 1 स्कूल के सामने स्थिति ग्रीन बेल्ट में ओर बागौता में पौधरोपण किया पहले तीन ने ग्रीन बेल्ट में पहुंचकर खरपतवार की सफाई की उसके बाद वहां पर नीम करन्ज,शीशम ,जामुन के 11 पौधे रोपे साथ ही साथ पहले से उपस्थित पौधों की छटाई करके उनमे खाद और पानी डाला इसके बाद टीम ने बागौता जाकर 21 पौधे सागौन के लगाए टीम के सदस्य योगेंद्र बुधौलिया ने बताया कि हमारी टीम के द्वारा बरसात के मौसम में सघन पौधरोपण किया जाता और फिर पूरी साल टीम इन पौधों की देखभाल करती है जिसके कारण हमारे द्वारा लगाए गए अधिकांश पौधे जिंदा रहते है इस दौरान विपिन अवस्थी, अंजू अवस्थी, योगेंद्र बुधौलिया, नीलम पांडेय, नीरज दीक्षित, अम्बरीष मिश्रा, एस पी तिवारी , के एन सोमन,विमला सोमन, विनीता गुप्ता, चंद्रभान रावत, रागी अवस्थी, लक्ष्य , मोहन श्रीवास, मुकेश सेन, शैलू श्रीवास उपस्थित रहे।