• भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

नाथोपुरा गॉंव के ऑगनवाडी केन्द्र मे बच्चों को स्टेशनरी किट बाटी गयी

प्रेषक का नाम :- डॉं सत्य प्रकाश शर्मा / हेमन्त निगम
स्‍थल :- Gwalior
22 Jul, 2019

*Stationary Bank Anand Club * स्टेशनरी बैक की टीम द्वारा ऑंगनवाडी केन्द्र, क्रमांक 57 , नाथोपुरा गॉंव मे “ *आओ  स्कूल चले *“ के अन्तर्गत सभी बच्चों को स्टेशनरी किट बाटी गयी ! ग्‍वालियर में सक्रिय इस क्‍लब का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को स्कूल जाने के लिये प्रेरित करना है ! आज  जब बच्चों को स्टेशनरी किट बाटी गयी तब सभी बच्चे बहुत ख़ुश थे , सभी बच्चों की क्लब की सदस्य-शिक्षक एव आनंदक बबीता जी द्वारा क्लास ली गई और बच्चों को पढ़ाई से सम्बंधित जानकारी दी गई ! आज के इस कार्यक्रम में *आनंदक गजेनद  , बबीता सेंगर एव हेमन्त निगम उपस्थित थे * ✏️