सर्कल जेल में आनंद के कुछ पल
राज्य आनंद संस्थान शिवपुरी के द्वारा आज सर्कल जेल में इतनी शक्ति हमें देना दाता प्रार्थना के साथ अल्प विराम कार्यक्रम की शुरुआत की गई । जेल में बंदी महिलाओं और उनके साथ रह रहे बच्चों के साथ बिल्ली ने चूहे खाए गेम खेला गया। इसके साथ आनंद क्या है आंतरिक आनंद की अनुभूति कैसे होती है विषय पर सबके साथ चर्चा की गई। आनंदम सहयोगी ने स्वयं की आनंद की स्टोरी सबके साथ साझा करने के बाद प्रतिभागियों से भी उनकी आनंदायक पलो को साझा करने का आग्रह किया । इस दौरान प्रतिभागियों द्वारा उनके जीवन के कुछ आनंद के पल साझा िकिया गया। जिसमे चंदा ने बताया उसके द्वारा अपने गांव के व्यक्ति की भोजन करने में मदद की सभी प्रतिभागियों की शेयरिंग के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया।