• भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

सर्कल जेल में आनंद के कुछ पल

प्रेषक का नाम :- Preeti Tiwari aanandam sahyogi
स्‍थल :- Shivpuri
06 Aug, 2019

 राज्य आनंद संस्थान शिवपुरी के द्वारा आज सर्कल जेल में इतनी शक्ति हमें देना दाता प्रार्थना के साथ अल्‍प विराम कार्यक्रम की शुरुआत की गई ।  जेल में बंदी महिलाओं और उनके साथ रह रहे बच्चों के साथ बिल्ली ने चूहे खाए गेम खेला गया। इसके साथ आनंद क्या है आंतरिक आनंद की अनुभूति कैसे होती है विषय पर सबके साथ चर्चा की गई। आनंदम सहयोगी ने स्वयं की आनंद की स्टोरी सबके साथ साझा करने के बाद प्रतिभागियों से भी उनकी आनंदायक पलो को साझा करने का आग्रह किया । इस दौरान  प्रतिभागियों द्वारा उनके जीवन के कुछ आनंद के पल  साझा ि‍किया गया। जिसमे चंदा ने बताया उसके द्वारा अपने गांव के व्यक्ति की भोजन करने में मदद की सभी प्रतिभागियों की शेयरिंग के बाद कार्यक्रम का  समापन किया गया।