• भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

संगम सेवालय के द्वारा मेघावी छात्रो का सम्मान किया गया

प्रेषक का नाम :- आनंदक विपिन अवस्थी
स्‍थल :- Chhatarpur
02 Jul, 2019

संगम सेवालय के द्वारा 10 वी और12वी में अच्छे अंक लाने वाले छात्रों का सम्मान किया गया जिन्होंने अपने माता पिता स्कूल और शहर का नाम रोशन किया! इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ सतीश चौबे, डॉ एच एन खरे,डॉ कपिल खुराना जी उपस्थित रहे!

प्रोग्राम की शुरुआत बच्चों के द्वारा पौधरोपण करके की गई ! सेवालय के द्वारा अतिथियों को तुलसी का पौधा देकर उनका स्वागत किया गया ! 12 वी के आयुष दीक्षित, सतेन्द्र सिंह,अंकुर सेन,अनुष्का खरे,साक्षी द्विवेदी, साक्षी नायक,हर्षिता रावत,राधा चतुर्वेदी का 10 वी के सागर तिवारी, अनुष्का शर्मा, रोहिणी चौबे,चित्रांश नायक,कुणाल खरे,आशुतोष शर्मा का सम्मान किया गया साथ ही साथ संगमसेवालय की हर गतिविधि में भाग लेनेवाले अशोक कटारा, बहादुर सिंह,और जय राम चतुर्वेदी को सम्मानित किया गया!  इस अवसर पर अतिथियों ने सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी  कार्यक्रम में विपिन अवस्थी, अंजू अवस्थी,स्मिता जैन, के एन सोमन,अम्बरीष मिश्रा, नेहा, तिवारी, नेपाल सिंह, इच्छा सिंह, अजय पाठक, उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन प्रमोद सारस्वत द्वारा किया गया ! अंजू अवस्थी ने सभी का आभार व्यक्त किया!