• भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

संगम सेवालय के द्वारा आदिवासी गांव में कपड़े का वितरण किया

प्रेषक का नाम :- आनंदक विपिन अवस्थी
स्‍थल :- Chhatarpur
25 Jun, 2019

संगम सेवालय के द्वारा किशनगढ़ क्षेत्र के टिमवा पुरवा औऱ रइपुरा गाँव मे कपड़ो का वितरण किया गया । सबसे पहले बच्चों को बिस्किट और नमकीन का वितरण किया गया उसके बाद कपड़े वितरित किये गए।  आज बच्चों के 120 जोड़ी कपड़े ,60 जोड़ी पेंट शर्ट, 70 जोड़ी सलवार सूट, 20 जोड़ी कुर्ता पाजामा और 80 साड़ी वितरित की गई । संगम सेवालय के सदस्य नीरज दीक्षित ने बताया कि हम लोग शर्दियों के दिनों में जर हफ्ते ओर गर्मियों में महीने में एक बार कपड़ो का वितरण करते है जब हम कपड़े वितरण करते है तो ग्रामीणों के चेहरे पर जो खुशी के भाव दिखते है उसको देखकर हम लोगो को आनंद आता है।  इस दौरान बहादुर सिंह नीरज दीक्षित, अंचल गैंडा, महेंद्र,अमरीश मिश्रा उपस्थित रहे।