Toys for Tots- Anand Club का नाम लिम्का बुक ऑंफ रिकार्ड मे दर्ज हुआ
Toys for Tots- Anand Club ने बनाया 5000 खिलौने बाटकर लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड ... जहा सवम के लिये लोग काम करके अपने लिये रिकार्ड बनाते वही समाज सेवा के क्षेत्र मे आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों को 5000 से उपर खिलौने बाटकर क्लब ने अपना नाम लिम्का बुक मे क़र्ज़ कराया , जिसका प्रमाण पत्र गवालियर कलैकटर क्षी अनुराग चौधरी द्वारा क्लब को प्रदान किया गया। इस अवसर एंडीएम एव नोडल अधिकारी श्री संदीप करकटटे् , ज़िला पंचायत सी.ई.ओ श्री शिवम वर्मा , आनंंदम सहयोगी डॉं सत्य प्रकाश शर्मा एवंं क्लब के अन्य सदस्य अनूप पांडे , आशिष चदेल उपस्थित थे !