• भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

संगम सेवालय ने बढ़ते हुए तापमान को देखते हुए मिशन एक लाख पेड़ प्रति वर्ष शुरू किया

प्रेषक का नाम :- आनंदक अंजू अवस्थी
स्‍थल :- Chhatarpur
10 Jun, 2019

संगम सेवालय ने आज 5 जून 2019 को बढ़ते हुए तापमान को देखते हुए मिशन एक लाख पेड़ प्रति वर्ष शुरू किया । कल्‍ब की संचालिका अंजू अवस्थी ने बताया कि वर्तमान में पेड़ो की कटाई के कारण तापमान में दिनो दिन बृद्धि हो रही है यदि इस पर समय रहते ध्यान नही दिया गया तो स्थिति और कठिन हो जाएगी , इसी को देखते हुये यह मिशन एक लाख पेड़ शुरू किया गया है जिसमे शहर के लोगो से अनुरोध है कि वो अपने बच्चे के जन्म पर ,जन्मदिन पर ,पहली बार स्कूल जाने पर स्कूल में टॉप करने पर ऐसे ही जो शुभ अवसर है उनमें एक पेड़ जरूर लगाएं । इसके लिए संगम सेवालय के द्वारा save earth caimpain शुरू किया गया है जिसमे आप पेड़ लगाकर सेल्फी खींचे ओर संस्था को व्हाट्सअप कर दे तो संस्था के द्वारा आपको save earth caimpain सर्टिफिकेट दिया जाएगा ओर अधिक से अधिक लोग इस मुहिम में भाग लेंगे जहां कुछ पेड़ लगे होते है वहाँ का तापमान दूसरी जगह की अपेक्षा कम होता है मिशन की शुरुआत महाराजा कॉलेज के सामने ग्रीन बेल्ट में एक पीपल का पेड़ लगाकर की। इस अवसर पर विपिन अवस्थी ,अंजू अवस्थी,डॉ राजेश अग्रवाल शंकर सोनी ,नीलम पांडेय , बालमुकुंद पौराणिक, डॉ कुसुम कश्यप, योगेंद्र बुधौलिया, नीरज दीक्षित,अम्बरीष मिश्रा, एंजिल अवस्थी,रागी अवस्थी उपस्थित रही।