जगत देव तलाव की सफाई एवं सौंदर्यीकरण
पत्रिका सतना के साथ सोच आनंदम संस्था ने सोमवार ३ जून को सतना के बाजार में स्थित जगत देव तलाव की सफाई एवं सौंदर्यीकरण का काम किया. इस कार्यक्रम में सतना के कई संस्थाओं ने आगे आकर बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया एवं तलाव की सफाई का काम किया।