वनवासी छात्रावास में मनाया खेल महोत्सव
सोच आनंदम संस्था ने रविवार २ जून को वनवासी छात्रावास में बच्चो के साथ क्रिकेट खेल का आयोजन किया जिसमे सभी बच्चो ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया. बच्चों के अलावा सोच आनंदम संस्था के टीम ने भी खेल में भाग लिया और खेल का भरपूर आनंद लिया।