तम्बाकू निषेध दिबस पर संगम सेवालय द्वारा किशनगढ़ क्षेत्र के कूपी गाँव मे जाकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया
आज तम्बाकू निषेध दिबस पर संगम सेवालय द्वारा किशनगढ़ क्षेत्र के कूपी गाँव मे जाकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीण लोगो को तम्बाकू से होनेवाले दुष्परिणाम के बारे में बताया संचालिका अंजू अवस्थी ने बताया कि इसके द्वारा कैंसर जैसी गंभीर बीमारी होती है। तम्बाकू सेेवन की वजह सेे होनेे वाली बीमारियों सेे प्रतिवर्ष लगभग 70 लाख लोगों की मौत होती है ।
इसी के कारण 31 मई को तम्बाकू निषेध दिवस मनाया जाने लगा जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगो को जागरूक किया जा सके। कार्यशाला के अंत में वहाँ उपस्थित लोगों को धूम्रपान न करने की शपथ दिलाई गई इस अवसर पर विपिन अवस्थी अंजू अवस्थी नीरज दीक्षित, अम्बरीष मिश्रा, रागी अवस्थी,नेपाल सिंह,रागी अवस्थी उपस्थित रहे।