आज श्री गोकुल समाज सेवा संस्थान को पंकज बारी जी द्वारा ग्रुप के माध्यम से सूचना मिली की ईसागढ़ बायपास रोड पर विशाल प्रिंटिंग के सामने लगभग चार-पांच दिन से बीमार एक बछड़ा पड़ा है जिसकी हालत अति गंभीर है सूचना मिलने के तुरंत बाद संगठन के मोंटी गोस्वामी स्थान पर पहुंचे और बछड़े का सर्वप्रथम उपचार पशु चिकित्सालय के डॉ. सत्येंद्र रघुवंशी जी द्वारा कराया तत्पश्चात बछड़े को लोडिंग वाहन द्वारा समाधि स्थल गौशाला पर पहुंचाया गया ।