• भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

शहीद सुखदेव थापर की 112वीं जयंती गीताश्रीधर आनंद क्लब उज्जैन ने मनाई

प्रेषक का नाम :- रूपेश काबरा
स्‍थल :- Ujjain
24 May, 2019

शहीद-आजम श्री भगतसिंह के परम मित्र अमर शहीद श्री सुखदेव थापर की 112वीं जयंती गीताश्रीधर आनंद क्लब उज्जैन द्वारा सिंहपुरी उज्जैन स्थित भगतसिंह बालोद्यान पर मनाई गई। क्लब पदाधिकारियों ने उद्यान में स्थित अमर शहीद भगतसिंह, सुखदेव, राजगुरु की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर जयंती मनाई।अपने उद्बोधन में क्लब अध्यक्ष ने कहा कि ब्रितानी सरकार की जड़े हिला देने वाले क्रान्तिवीर, भारत माता के दूरदर्शी, साहसी, असीम शौर्य के धनी पुत्र श्री सुखदेव थापर के भारतीय स्वतंत्रता में दिये गये अमूल्य योगदान हेतु हम नमन करते हैं। परंतु दु:ख का विषय है कि आज की युवा पीढ़ी उन्हें बिसरा चुकी है और उनके सिद्धांतों, आदर्शों को अंगीकार करने की अपेक्षा भौतिकवादी होती जा रही है।