*बृद्ध महिला को मिला सीता का सहारा
*बृद्ध महिला को मिला सीता का सहारा* *मण्डला*:-गत दिवस 60 वर्षीय बृद्ध महिला जो भटकते हुए आजाद वार्ड पहुँच गई। बे सहारा बृद्धा को देख क्लब सदस्य सीता गोप ने उनसे पूछताछ की तो पता चला यह बृद्धा राजस्थान के अजमेर शहर से ट्रेन में भटकते भटकते मण्डला के चिरेडोंगरी रेलवे स्टेशन पहुँच गई थी । किसी भले सज्जन ने मण्डला की ओर रवाना कर दिया । उन्होंने अपना नाम सबाना खान पति का नाम सलाम खान बताया। रास्ते मे किसी ने उसके कपड़े इत्यादि चोरी कर लिए । समाज सेवी सीता गोप ने बृद्धा को सहारा देते हुए उसे खाना खिलवाया तथा पुनः अजमेर जाने हेतु कुछ पैसे दिए तथा चिरईडोंगरी रेलवे स्टेशन जाने हेतु स्वयं बस स्टैंड ले जाकर बस में बैठा कर प्रसन्नता जाहिर की ।