संगम सेवालय के द्वारा नशा मुक्ति का अभियान चलाया गया
संगम सेवालय के द्वारा नशा मुक्ति का अभियान चलाया गया गुरुवार सुबह संगम सेवालय की टीम के द्वारा किशनगढ़ क्षेत्र के रइपुरा ,कूपी,मतीपुरा और मलबारा गावँ में जाकर गावँ ले लोगो को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी गयी और उन्हें नशा न करने की सलाह दी गई साथ ही साथ सभी लोंगो को नशा न करने की शपथ दिलाई गई संचालक विपिन अवस्थी ने बताया कि भारत मे हर वर्ष लाखो लोगो की मौत तम्बाकू के कारण होती हैं साथ हो साथ शराब के कारण न जाने कितने घर बर्बाद हो जाते है इस अवसर पर विपिन अवस्था, अम्बरीष मिश्रा, नेपाल सिंह ,बहादुर सिंह, प्रोमोद,महेंद्र उपस्थित रहे