• भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

आनंदम केंद्र नेकी सेवालय नौगाँव ने प्रारम्भ किया मिनी आर ओ एवं चिलिंग प्लान्ट

प्रेषक का नाम :- अभिषेक त्रिपाठी (आनंदक)
स्‍थल :- Chhatarpur
22 Apr, 2019

गर्मियों मे राह्गीरों को आर ओ का शुद्ध और शीतल पेयजल उपलब्ध करवाने के लिये आनंद क्लब नेकी सेवालय नौगाँव के द्वारा दिनाँक 18 अप्रैल से जुलाई माह में वारिश होने तक नगर के विभिन्न स्थानों पर निःशुल्क प्याऊ "नेकी का जल" संचालित किया जाता है, जहां आर ओ कैंपर के माध्यम से शीतल और शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाता है| गर्मियों में शादी विवाह कार्यक्रम एवं शुद्ध शीतल आर ओ जल की कमी होने के कारण कैंपर की कमी का सामना करना पड़ता था| इस समस्या से निपटने के लिये सेवाकार्य नेकी का जल हेतु आज एन्जिल पब्लिक स्कूल परिसर में मिनी आर.ओ. एवं चिलिंग प्लाण्ट का शुभारम्भ किया गया। जिसका उपयोग नेकी का जल के साथ ही आवश्यक्तानुसार गरीब परिवार की बेटियों के विवाह में निःशुल्क जल सहयोग के लिये भी किया जायेगा। इस अवसर पर नेकी सेवालय नौगाँव परिवार, एन्जिल परिवार के साथ ही बुंदेलखंड प्रेस क्लब परिवार के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।