युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

परमार्थ दिवस  पर हुआ दो सौ इक्यावन वृद्धजनों का सम्मान

प्रेषक का नाम :- सुधीर आचार्यआचार्य आनन्द क्लब
स्‍थल :- Morena
05 Apr, 2019

अम्बाह । परमार्थ दिवस के दो दिवसीय कार्यक्रम के समापन पर आज ब्राइट कैरियर एकेडमी के संस्कृति हॉल में 251 वृद्धजनों का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया । उपस्थित वृद्धजनों के सम्मान के पूर्व डा सुधीर आचार्य ने उन पर पुष्प वर्षा कर एवं रोली चंदन का तिलक लगाकर अभिनंदन किया । इस अवसर पर रासयो अधिकारी शिवदत्त शर्मा और रोटरी ई क्लब के अध्यक्ष अंकित मिश्रा ने कहा कि 26 मार्च और 27 मार्च को प्रतिवर्ष परमार्थ दिवस के उपलक्ष में दो दिवसीय कार्यक्रमों का शुभारंभ इस वर्ष से किया गया है अंचल के प्रसिद्ध और वरिष्ठ समाजसेवी डॉक्टर सुधीर आचार्य ने जनसेवा के तीस वर्ष पूर्ण किए हैं। अत: सुधीर आचार्य के जन्मदिन को परमार्थ दिवस मके रूप में मनाने का निर्णय रोटरी ई क्लब, आचार्य आनन्द क्लब, संजीवनी मध्य प्रदेश आदि संगठनों के द्वारा लिया गया था इसी तारतम्य में 26 मार्च को साधु-संतों बेसहारा लोगों का सम्मान एवं अन्न_ वस्त्र दान के साथ शुभारंभ किया गया। उसके बाद शासकीय अस्पताल अम्बाह में पैदा हुई नवजात कन्या और बच्चों का सामूहिक जन्मोत्सव मनाया गया और उन्हें कपड़े खिलौने मिठाई भेंट की गई वहीं कुपोषित बच्चों को पोषण आहार किट प्रदान की गई एवं शासकीय अस्पताल अम्बाह में भार्ती सभी मरीजों को फल वितरित किए गए। तदोपरांत शाम अयोध्या बस्ती और बाल्मीकि बस्ती की 101 कन्याओं को भोजन कराकर उपहार भेंट किए गए। इन्हीं कार्यक्रमों के संबंध में आज समापन अवसर पर डॉक्टर सुधीर आचार्य के कर कमलों द्वारा 251 बुजुर्गों का शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया है।

सम्मान समारोह के अवसर पर अपने जीवन के अनुभव व्यक्त करते हुए श्रीमती कुसुम लता बाई ने कहा कि जीवन में पहली बार 70 साल में सामाजिक रूप से किसी ने सम्मानित किया है नहीं तो आजकल घर में बहु बेटा भी सम्मान नहीं देते अब बुजुर्गों की बच्चे नहीं सुनते ऐसे में सुधीर जैसे बेटा ने यह बहुत अच्छा काम किया है। वहीं 72 वर्षीय हुकुम सिंह ने अपने छलकते आंसू पहुंचते हुए कहा भगवान ऐसे बच्चे हर एक घर में पैदा हों। डॉक्टर सुधीर आचार्य ने सभी बुजुर्गों के पैर छूकर उन्हें आने के लिए धन्यवाद दिया और स्वल्पाहार करा कर भावपूर्ण विदाई दी। कार्यक्रम संयोजित रुप रोटरी ई क्लब के अध्यक्ष अंकित मिश्रा, सचिव देव गुर्जर,मनोज पंडित,महेंद्र सखवार, राहुल गुप्ता, विवेक सिंह, बालकृष्ण शर्मा, ब्रजकिशोर गुर्जवार, डॉ प्रगति शर्मा, सोनिया तोमर, संगीता तोमर,सोनम तोमर, मोंटी तोमर, सुदामा शर्मा , आरती जैन की प्रमुख भूमिका रही। इस अवसर पर भजनों की प्रस्तुतियां शिशुपाल सिंह तोमर, मानसिंह तोमर, लक्ष्य शर्मा ने दीं। आभार वीरपाल सिंह ने किया और संचालन अरविंद माहौर ने किया।