• भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

संगम सेवालय ने 35 घोंसले स्थापित किये औऱ महाराजा कॉलेज में सेमिनार का आयोजन किया

प्रेषक का नाम :- आनंदक विपिन अवस्थी
स्‍थल :- Chhatarpur
05 Apr, 2019

संगम सेवालय ने 35 घोंसले स्थापित किये औऱ महाराजा कॉलेज में सेमिनार का आयोजन किया आज सुबह से संगम सेवालय ने शहर के विभिन्न स्थानों पर 35 घोंसले स्थापित किये साथ ही साथ महाराजा कॉलेज में गौरैया संरक्षण के ऊपर एक सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें गौरैया के सरंक्षण के उपाय के बारे में सभी ने अपने विचार रखे इस अवसर पर संगम सेवालय के संचालक अंजू विपिन अवस्थी के साथ महाराजा कॉलेज के प्राचार्य के एल कोरी ,डॉ एच एन खरे,डॉ जे एस परिहार,डॉ शशि परिहार ,डॉ अमिता अरजरिया,डॉ पुष्पेंद्र खरे,डॉ मंजुषा सक्सेना,डॉ अर्चना सिंह,डॉ कुसुम कश्यप,ऋतु शुक्ला, माही अवस्थी,रागी अवस्थी के साथ लगभग 200 छात्र उपस्थित रहे आज संगम सेवालाय द्वारा अब तक स्थापित घोसलों में से 15 घोसलों में गौरैया ने अपना घर बना लिया