ट्री एम्बुलेंस टीम ने गौरैया संरक्षण के लिए घोंसले स्थापित करने की शुरुआत की
ट्री एम्बुलेंस टीम ने गौरैया संरक्षण के लिए घोंसले स्थापित करने की शुरुआत की । सबसे पहले कलेक्टर बंगला में 2 घोसलों को स्थापित किया गया और फिर अन्य स्थानों पर घोंसले लगाए गए इस दौरान अंजू अवस्थी,विपिन अवस्थी,प्रेरणा राय,माधुरी प्रजापति, नीलम पांडेय,स्मिता जैन डॉ राजेश अग्रवाल, शंकर सोनी,के एन सोमन, अम्बरीष मिश्रा, योगेन्द्र बुधौलिया, प्रोमोद, रहीश, और महेंद्र उपस्थित रहे।