अंजू अवस्थी जी ने बुजुर्गों के बीच साईं मंदिर में केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया
संगम सेवालय की संचालिका अंजू अवस्थी जी ने बुजुर्गों के बीच साईं मंदिर में केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया । इस दौरान संगम सेवालय के सदस्याो नेे बुजुर्गों को खीर पूडी सब्जी का वितरण किया । साथ ही साथ सेवालय के सदस्य श्री राजु फूलवानी जी द्वारा अपनी माताजी की पुण्यतिथि पर 80 लोगो का भोजन उपलब्ध करवाया गया।